चारधाम यात्रा 2017की तैयारी,सरकारी साइट पर 2015 विज्ञापन का प्रचार
char-dham-yatra-2017-goverment-site-2015-char-dham-yatra-advt
देहरादून उत्तराखंड में नयी सरकार की ताजपोशी को हुए 14 दिन हो गए लेकिन अभी भी राज्य सरकार की सरकारी वेब साइट में चार धाम यात्रा 2015 का को चला विज्ञापन या जा रहा है ये लापरवाही उत्तराखंड में तब चल रही है जब की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते है अधिकारियो की लापरवाही के कारण इतने लंबे समय से चार धाम यात्रा का विज्ञापन 2015 चल रहा है इस सरकारी वेबसाइट http://uk.gov.in/ को उत्तराखंड सरकार के अधीन आने वाला एन आई सी उत्तराखंड विभाग संचालित करता है उत्तराखंड सरकार की कई जानकारी इसी साइट के माध्यम से जनता के बीच जाती है अब इस को लापरवाही कहे या फिर अधिकारियो की काम के प्रति अपनी जिमेदारी से बचाव लेकिन दोनों ही वजह से उत्तराखंड सरकार के चार धाम यात्रा को लेकर लापरवाही तो नज़र आ ही गयी है अब देखना होगा की सरकार कितनी जल्दी इस मामले को लेकर कारवाही को अंजाम देती है