कुमाऊँ परिक्षेत्र में खुलेगा साइबर थाना:देहरादून साइबर अपराध के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अब उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक साइबर थाना खोला जाएगा अभी तक उत्तराखंड में साइबर अपराध से जुड़े हुए मामलों को लेकर कुमाऊं मंडल में कोई भी साइबर थाना मौजूद नहीं था तो ऐसे में साइबर क्राइम के अपराध से जुड़े हुए मामले निपटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने कुमाऊं मंडल में एक थाना खोले जाने पर अपनी सहमति प्रदान की है अब साइबर अपराध से जुड़े हुए कुमाऊं मंडल के तमाम मामलों का निपटारा इसी साइबर थाने में होगा.
कुमाऊँ परिक्षेत्र में खुलेगा साइबर थाना: अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कुमाऊँ परिक्षेत्र में साईबर पुलिस थाना स्थापित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। शीघ्र ही कुमाऊँ परिक्षेत्र में साईबर थाना खोला जाएगा, जिससे वहां की जनता को बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांजेक्शन, सोशल मीडिया सम्बन्धी मामलों की शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी।