गोलू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे मुख्यमंत्री: चितई में स्थित गोलू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुशहाली की कामना की तीन दिनों की कुमायु दौरे पर इन दिनों मुख्यमंत्री है ये साल उत्तराखंड की सियासत और सरकार दोनों के लिए जनता के दरवाजे पर विकास की दस्तक देने वाला साल है चुनावी साल होने के कारण सरकार को भी जनता से किये गए वादों को पूरा करना है ऐसे में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लगातार विधानसभाओं में समीक्षा बैठक के साथ साथ स्वय मोके पर जाकर काम भी देख रहे है।
गोलू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे मुख्यमंत्री
ये खबर भी पढ़े: राजू बॉक्सर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा
दो दिवसीय जनपद के भ्रमण पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रातः चितई में स्थित गोलू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे अल्मोड़ा प्रवास पर आते है तो चितई मन्दिर में गोलू देवता के दर्शन जरूर करते है। मन्दिर पहुॅचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की व मन्दिर परिसर का भ्रमण करते हुए जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष मा0 रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल आदि उपस्थित रहे।