हरिपुरा बोर जलाशय नांव पलटी महिला की डूबने से हुई मौत : उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के हरिपुरा बोर जलाशय में एक नांव के पलट जाने से एक महिला की डूब जाने से मौत हो गयी है रोज़ाना नाव से सफर करके डैम के अंदर रहने वाले परिवार गूलरभोज तक आते है रोज़ाना की तरह वीरवार को भी करीब एक दर्जन से अधिक लोग नांव में सवार थे तभी अचानक नांव पलट गई नांव के पलट जाने से उसमे सवार लोग डूबने लगे जैसे ही इस बात का पता वहाँ मौजूद लोगो को लगा तो तुरंत मोके पर लोगो की मदद से लोगो को बचाये जाने का काम शुरू हुआ लेकिन जब तक लोग नांव में सवार लोगो को बचा पाते तब तक एक महिला की डूब जाने से मौत हो गई
हरिपुरा बोर जलाशय नांव पलटी महिला की डूबने से हुई मौत
रोज़ाना की तरफ नांव में सावर होकर डैम के अंदर रहने वाले लोग जरुरत का समान लेने के आलावा इसी नांव से जाते है पिछले कई सालो से ये नांव हरिपुरा के बोर जलाशय में चल रही है इस नांव में सवार होकर जाने वाले लोग रोज़ाना अपनी जिंदगी दाँव पर लगाकर जाया करते थे लेकिन इससे किसी भी अफसर से लेकर दूसरे लोगो ने नज़र अंदाज किया जाता रहा जिसका नतीजा एक बड़े हादसे के रूप में समाने आया है गनीमत रही मोके पर मौजूद लोगो की मदद से दूसरे लोगो को सकुशल बचा लिया गया
हरिपुरा के बोर जलाशय के अंदर रोज़ाना लोगो को लाने जाने के लिए एक नांव को लगाया गया था जो डैम का अंदर रहने वाले लोगो को लेकर आ रही थी लेकिन तभी हादसा हो गया जिसके कारन उसमे सवार लोग डूबने लगे जिनको लोगो की मदद से बचाया जा सका लेकिन इस हादसे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है डैम के अंदर करीब 100 लोग रहते है जो रोज़ाना अपना आना जाना इसी नांव से करते है