हरीश धामी देंगे इस्तीफा वायरल हुई अपील: देहरादून कांग्रेस के विधायक हरीश धामी इस्तीफा देंगे राजनीतिक संन्यास लेकर 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की मार्मिक अपील सोशल मीडिया पर की है जनपद पिथौरागढ़ में आपदा कहर बनकर टूटी है और शायद विधायक जी का दर्द भी इसी बात को लेकर उभरा है.
उन्होंने उत्तराखंड सरकार से उनकी विधानसभा क्षेत्र में आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू करने की अपील की है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी इस अपील को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि विधायक जी ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात की है समझा जा सकता है उनका दर्द अपने विधानसभा क्षेत्र में आपदा में तबाह हो चुके उन गांव को लेकर है.
जहां अब सिर्फ खामोशी छाई हुई है हरीश धामी ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है इससे पहले भी वह अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं लेकिन उनकी यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है हालांकि जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर पिथौरागढ़ धारचूला में हुए नुकसान को लेकर तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राहत उपलब्ध कराने का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है पिथौरागढ़ जनपद में तबाह हो चुके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है तबाही का मंजर तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है गांव के गांव तबाह हो चुके हैं और कई लोग अभी भी मिसिंग बताए जा रहे हैं.