आईपीएल 2017 (ईडी) राडार पर शाहरुख खान,एक्ट्रेस जूही चावला
मुम्बई फ़िल्मी सितारों से लेकर आईपीएल मैच के कई कारोबारी इस समय काले धन को लेकर ई डी की राडार पर बने हुए है यही वजह है इस बार होने वाले आईपीएल 2017 को लेकर अभी से कई लोगो पर नज़र रखी जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच सुरु होते ही बड़े पैंमाने पर भारत के अंदर सट्टे का कारोबार तेज़ हो जाता है यही वजह है की इस बार सुरु होने वाले अप्रैल माह के मैचों पर खास नज़र रखी जा रही है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े फेमा मामले में कथित तौर पर 73.6 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा के नुकसान को लेकर शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी और एक्ट्रेस जूही चावला समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किये.
(ईडी) सूत्रों ने बताया कि उसने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया जो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिक है नोटिस कंपनी के कुछ शेयर मॉरीशस स्थित फर्म को वास्तविक मूल्य से कम पर बेचने के लिए जारी किए गए जिससे विदेशी मुद्रा का 73.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है
आईपीएल 2017 (ईडी) राडार पर शाहरुख खान,एक्ट्रेस जूही चावला
Share
Share