IPL 2020 KKR VS RR : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन के 12 मैच बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा टीम में मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स RR के बीच ये पहला मुकाबला होगा दोनों टीम मैच में जीत दर्ज़ करने के लिए कुछ अलग तरह से मैच का अपना जलवा दिखा सकती है कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को मैच में अपना अच्छा बल्ला और बॉलिंग को दिखाना होगा वही अपने अच्छे खिलाडी को भी पहले लेकर आना पड़ेगा तभी बुधवार को मैच में जीत दर्ज़ की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़े :दिल्ली कैपिटल्स से छिनी बादशाहत CSK सबसे नीचे पहुंची
कोलकाता नाइटराइडर्स केकेआर को रॉयल्स की बराबरी करनी है या उससे आगे निकलना है तो उसके सबसे बड़े स्टार आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मोर्गन और रसेल को अभी तक कम मौके मिले हैं क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर उतारा गया। ऐसे में टीम को बुधवार का मैच जीत में बदल पाने के लिए टीम में कुछ परिवर्तन करना जरुरी होगा। IPL 2020 KKR VS RR
राजस्थान रॉयल्स RRसंजू सैमसन और राहुल तेवतिया को अपनी बैटिंग मजबूत रखते हुए मैच में वही रफ़्तार रखनी होगी आईपीएल सीजन का बुधवार को खेला जाने वाला दोनों टीमों का पहला मैच है मैच में टीम का अब तक बैटिंग रेट काफी अच्छा है इसके आलावा टीम के बॉलर भी सामने वाली टीम के खिलाडी को पविलियन लौटाए जाने का हुनर रखते है आईपीएल सीजन का 12 मैच अगर टीम जाती है तो आईपीएल सीजन में उसका मनोबल ऊपर जायेगा मैच में अच्छा खेले जाने की उम्मीद टीम से की जा रही है अभी तक टीम बेहतर खेल का दो मैच जीत चुकी है।