मकर संक्राति हरिद्वार कुम्भ में आस्था की डुबकी: मकर संक्राति पर कुम्भ मेले में आस्था की डुबकी लगाए जाने के लिए श्रदालु माँ गंगा के दर पर पहुँचे कोरोना काल से बंद हुई यात्राओं में पहली बार हरिद्वार कुम्भ मेले में मकर संक्राति पर माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर स्नान किया कुम्भ 2021 का पहला मकर संक्राति स्नान धार्मिक आस्था के हिसाब से अपनी अलग आस्था रखता है यही वजह है लोगो की आस्था का माँ गंगा में स्नान हरिद्वार कुम्भ में किया जाना खास रहा। कोरोना संक्रमण और ठंड व कोहरे पर आस्था भरी पड़ी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हरकी पैड़ी सहित क्षेत्र के सभी स्नान घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम शुरू हो गया। हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन के चलते इनकी संख्या पिछले कुंभ स्नान के लिहाज से कम है पर, आस्था में कहीं कोई कमी नहीं दिखी।
मकर संक्राति हरिद्वार कुम्भ में आस्था की डुबकी
ये खबर भी पढ़े: कवि कुमार विश्वास का उत्तराखंड आगमन
कुम्भ में मकर संक्राति स्नान को लेकर बुधवार से ही श्रदालु हरिद्वार में आना शुरू कर चुके थे वीरवार को हरिद्वार में माँ गंगा के तट पर आस्था की डुबकी लगाए जाने के लिए लोगो का भारी भीड़ जुटी देश भर से पहुँचे लोगो की आस्था माँ गंगा और कुम्भ का पहला मकर संक्राति स्नान को लेकर
साफ तरफ से नज़र आई आस्था की डुबकी लगाए जाने के लिए कुम्भ हरिद्वार में लोगो का हुजूम हर की पौड़ी घाट पर रहा सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार में काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया था ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व माँगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने कामना की कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।