MISS TEEN UTTARAKHAND रैंप पर मॉडल्स की कैट वाक : मिस टीन उत्तराखंड के लिए देहरादून में कार्यक्रम को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है सबसे सुन्दर मॉडल्स को देहरादून में आयोजित होने वाले समारोह में मिस टीन उत्तराखंड चुना जायेगा वीरवार को देहरादून राजपुर रोड पर ओपल बार में मॉडल्स ने अपने सुंदरता के साथ साथ कैट वाक में अपनी प्रस्तुति देते हुए कैट वाक में हिस्सा लिया
MISS TEEN UTTARAKHAND रैंप पर मॉडल्स की कैट वाक
ये खबर भी पढ़े: मिस टीन उत्तराखंड क्राउन की जंग में मॉडल्स
मिस टीन उत्तराखंड के लिए देहरादून में मॉडल जमकर अपनी सुंदरता को निखारे जाने में लगी है हर कोई सबसे सुन्दर नज़र आने के लिए कोशिश कर रहा है देहरादून में क्राउन पाने के लिए हर कोई अपनी कमी को निखार कर सबसे आगे जाने को बेताब है देहरादून की सुन्दर मॉडल्स इन दिनों
उत्तराखंड युवा टैलेंट को निखारे जाने के लिए मिस टीन उत्तराखण्डं में अपना जलवा दिखाए जाने के लिए हर कोई तैयार नज़र आ रहा है।
उत्तराखंड युवा टैलेंट को निखारे जाने के लिए मिस टीन उत्तराखण्डं 2021 का आयोजन किया जा रहा है देहरादून में मिस टीन उत्तराखण्डं के आयोजन को लेकर इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा ऑडिशन में आई प्रतिभागी युवा लड़कियों को अगले महीने होने वाले मिस टीन उत्तराखण्डं के लिए फाइनल किया है उत्तराखंड के देहरादून सहित दूसरी जगह से आई कुल 22 मॉडल को फाइनल किया गया है।
इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मिस टीन उत्तराखण्डं का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए कुल 22 प्रतिभागी युवा लड़कियों का चयन किया गया है दस जनवरी 2021 को मिस टीन उत्तराखण्डं को चुना जायेगा ख्याति शर्मा ने बताया की उत्तराखंड के युवा टैलेंट को आगे ले जाकर निखारे जाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।