मिस टीन उत्तराखंड रुड़की की भावना नेगी ने जीता ख़िताब: मिस टीन उत्तराखंड का ताज रुड़की की भावना नेगी ने अपनी सुंदरता से अपने नाम कर लिया देहरादून में आयोजित किये गए मिस टीन उत्तराखंड का फाइनल त्यागी रोड पर होटल स्टार वुड में आयोजित किया गया रविवार शाम से शुरू हुआ प्रतियोगिता का फाइनल देर रात तक चलता रहा रैंप पर कैटवॉक से लेकर गानो पर थिरकते हुए मॉडल्स ने अपने सुंदरता से मौजूद लोगो को अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए ध्यान खींचे रखा फाइनल प्रतियोगिता के मंच पर देहरादून के रॉक स्टार रोहित ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति से मौजूद लोगो का अच्छी तालियों को बटोरा।
मिस टीन उत्तराखंड रुड़की की भावना नेगी ने जीता ख़िताब
ये खबर भी पढ़े: रैंप पर मॉडल्स की कैट वाक
देहरादून में आयोजित हुए मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन यहाँ की सुंदरता को पहचान कर उनको बड़ा मंच देने की कोशिश वाला है उत्तराखंड युवा टैलेंट को निखारे जाने के लिए मिस टीन उत्तराखण्डं 2021 का आयोजन किया है देहरादून में मिस टीन उत्तराखण्डं के आयोजन को लेकर इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा ऑडिशन में आई प्रतिभागी युवा लड़कियों ने फाइनल में पहुंच कर अपना धमाल मंच पर दिखाया फाइनल में कुल 22 मॉडल ने हिस्सा लिया है।
इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मिस टीन उत्तराखण्डं का आयोजन में कुल 22 प्रतिभागी युवा लड़कियों का चयन हुआ था दस जनवरी 2021 को मिस टीन उत्तराखण्डं के फाइनल में रुड़की की भावना नेगी ने फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया जबकि पहली रनर अप मुक्ति सुजिक,दूसरी रनर अप गुनगुन बियाल,तीसरी रनर अप निहरिका सिंह रही ख्याति शर्मा ने बताया की उत्तराखंड के युवा टैलेंट को आगे ले जाकर निखारे जाने के लिए इसका आयोजन किया गया था।फाइनल प्रतियोगिता में जज के रूप में एनी सिंह डॉक्टर लवकुश चौधरी,इन्द्राणी पांधी,अनन्य बिष्ट,स्वाति आले थी वेस्टर्न एथिक और गाउन राउंड के बाद जज ने फाइनल ख़िताब की घोषणा मच से की