देहरादून उत्तराखंड में निकाय चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गया है निकाय चुनाव में निर्दलीय वार्डो में अधिक तेजी से जीत दर्ज़ करते हुए नज़र आ रहे है निकाय चुनाव परिणाम तेजी से आगे बढ़ते जा रहे है वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के लिए रानीखेत से बड़ी खबर आ रही है यहाँ पर बीजेपी के लिए नगर पालिका चिनियानोला अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कल्पना देवी चुनाव जीत गयी है बीजेपी को यहाँ पर तगड़ा झटका लगा है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के किले में इस हार को बड़ी हार माना जा रहा है यहाँ पर कांग्रेस ने पाना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा था वही वजह रही यहाँ पर बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से चल रही है। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं।
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी के अपनी बढ़त को अभी तक बरक़रार रखा है
मेयर सीटों पर देहरादून,काशीपुर,ऋषिकेश,हल्द्वानी,रुदरपुर,में बीजेपी आगे चल रही है जबकि हरिद्वार कोटद्वार में कांग्रेस आगे चल रही है अभी तक आये परिणाम का रुझान बीजेपी के लिए काफी अच्छा नज़र आ रहा है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी इस बार निकाय चुनाव में जीत दर्ज़ कर रहे है जिसका असर आने वाले समय में जरूर देखा जायेगा
नगर निगम देहरादून | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
नगर निगम रुद्रपुर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
नगर निगम काशीपुर | ||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||
|
नगर निगम हल्द्वानी -काठगोदाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
नगर निगम ऋषिकेश | ||||||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||||||
|
नगर निगम कोटद्वार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Detailed Result | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
इसके आलावा देहरादून नगर निगम से भी परिणाम सामने आते नज़र आ रही है वार्ड १६ से कांग्रेस के विजेंद्र पाल,वार्ड ७६ से बीजेपी श्रदा सेठ,वार्ड ५४ से बीजेपी की अलका,वार्ड ९१ से बीजेपी के सुखवीर बुटोला,रेस्ट कैम्प वार्ड 80 से अंजलि सिंघल और वार्ड 2 से सुनिता शर्मा जीत गए है इसके आलावा अभी तक निकाय चुनाव को लेकर परिणाम तेजी से बदल रहे है।
देहरादून में मेयर पर भाजपा के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा को मिली बढ़त। हल्द्वानी में कांग्रेस के सुमित को मिली बढ़त। पहली बार बनी नगर पंचायत उत्तरकाशी के नौगांव में लहराया कमल, भाजपा प्रत्याशी शशिमोहन राणा 741 वोटों से जीते।
बागेश्वर में नगर पालिका परिषद वार्ड 2 से कांग्रेस की बबिता पांडे 441 वोटों से विजयी।
देहरादून में कांग्रेस को बढ़त 14 वार्डों में से 9 में जीती, 1 में निर्दलीय और 4 में बीजेपी पार्षद जीते।
गूलरभोज में नगर पंचायत वार्ड 3 में कांग्रेस की सभासद निर्मला देवी ने 279 वोट से जीत दर्ज की। अपना ही वार्ड नहीं बचा पाए मंत्री अरविंद पांडेय
धारचूला में बीजेपी नगर पालिका अध्य्क्ष पर राजेश्वरी देवी जीती
देवप्रयाग में वार्ड 2 सभासद पद पर टॉस से हुआ फैसला। संगीता देवी जीती। सुनीता टॉस में हारी। दोनों को 148 वोट पड़े थे।
देहरादून में मतगणना स्थल पर भाजपा के विधायक गणेश जोशी के जाने के बाद हंगामा हुआ। मीडिया कर्मियों को पुलिस ने अंदर जाने से रोका। पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। गणेश जोशी बाहर निकले तो उनका कोट फटा हुआ था। उन्होंने कहा कि यह बैरिकेडिंग में फंसकर फटा है। सूत्रों का दावा है कि धक्का-मुक्की के दौरान विधायक का कोट फट गया है। बता दें कि गणेश जोशी मतदान मतगणना केंद्र के अंदर घुस गए थे। इसके बाद वहां पर हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ने पर विधायक केंद्र से बाहर आ गए।