सलमान खान ने किया पाकिस्तानी कलाकारों का सपॉर्ट
salman-khan-backs-pakistani-actors-says-pakistan-actors-are-not-terrorists
दिल्ली पुरे देश में जब पाकिस्तान कलाकारों का विरोध हो रहा है लेकिन भारत में सलमान खान पाकिस्तानी कलाकारों के सपॉर्ट में उतर आये है उनके इस कदम का भारत में विरोध हो गया है सोशल मीडिया में लगातार सलमान खान का विरोध करते हुए उन पर भारत में जगह नहीं दिए जाने की बात सुरु हो गयी है वर्तमान समय में भारत के अंदर पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विरोध किया गया था
पाकिस्तान द्वारा उड़ी में किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद मोदी सरकार और देश के जवानों के इस कदम की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे। तमाम बॉलिवुड सितारों के साथ सलमान खान ने भी सरकार के इस कदम को एक सही ऐक्शन बताया है।
हालांकि सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रही तनातनी के बीच उनके सपॉर्ट में नज़र आए हैं। मीडिया से हुई बातचीत में सलमान से जब इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वे आतंकी थे न? प्रॉपर ऐक्शन था।’
सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में कहा, ‘कलाकार और आतंकवादी दो अलग चीजें हैं। पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकवादी नहीं। वे वैध वीज़ा के साथ यहां आते हैं। वह सरकार ही है, जो उन्हें यहां के लिए परमिट और वीज़ा देती है।’