देहरादून उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है एक मरीज उधम सिंह नगर,एक मरीज देहरादून में बड़ा है राज्य में अब कोरोना वायरस मरीजो की संख्या 60 हो गई है शाम को आने वाले हेल्थ बुलेटिन के बाद उत्तराखण्ड में तीन ज़िले रेड जोन में चले जायेंगे इनमे देहरादून ज़िला जो ऑरेंज ज़ोन में था वो अब रेड ज़ोन में शामिल होगा इसके अलावा उधम सिंह नगर ज़िला भी रेड जोन में जायेगा राज्य में इससे पहले नो ज़िले ग्रीन जोन में है हरिद्वार ज़िला भी फिलहाल रेड ज़ोन में शामिल है शाम चार बजे सचिवालय में आपदा सचिव मीडिया को नई जानकारी उपलब्ध करवाएंगे कोरोना वायरस के लॉकडाउन का 3 चरण चार मई से शुरू होगा जो 17 मई तक रहेगा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में अब तीन ज़िले देहरादून,उधम सिंह नगर,हरिद्वार रेड ज़ोन में है जबकि बाकी ज़िले ग्रीन ज़ोन में है उत्तराखंड में करुणा वायरस को लेकर अब आंकड़ा बढ़ गया है राज्य में उधम सिंह नगर और देहरादून में 11 मरीजों में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब उत्तराखंड में करुणा मरीजों की संख्या 60 हो गई है राज्य सरकार कोरोना वायरस के लोग डाउन 3 को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है उत्तराखंड के ग्रीन जोन वाले जिलों में आवाजाही सुचारू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है राज्य में 4 मई को ग्रीन जोन वाले जिलों में आम लोगों की आवाजाही के लिए सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक जरूरत का सामान लोगों को उपलब्ध हो सकेगा इसी रणनीति पर उत्तराखंड में ग्रीन जोन वाले जिलों के लिए नई तैयारी शुरू की गई है कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में सोमवार से सचिवालय में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसाार काम शुरू जाएगा
Share
Share